PP-1 की बच्ची त्विषा ने अपने हुनर से CG का नाम किया रोशन, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम
PP-1 की बच्ची त्विषा ने अपने हुनर से CG का नाम किया रोशन, इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की रहने वाली 4.5 वर्षीय त्विषा गोयल ने हूला हूपिंग में राष्ट्रीय स्तर पर नया कीर्तिमान स्थापित किया है। त्विषा ने 1 मिनट में 130 बार हूला हूप को चलते हुए अपनी कमर पर लगाकर लगातार घुमाया। यह अद्भुत करनामा बच्ची ने 4 माह की कड़ी मेहनत के बाद कर दिखाया।

त्विषा जैक एंड जिल विद्यालय की पीपी 1 कक्षा की छात्रा है। त्विषा गोयल की मां डॉ. चानन गोयल व पिता डॉ. विवेक गोयल ने बताया कि बच्ची ने बड़ी सहजता से इस कौशल को अपनाया व अब वह इसमें निपुण हो गई है।

मां ने बच्ची की सफलता का श्रेय कोच आरवी सर को दिया है। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स जो की भारत सरकार से रजिस्टर्ड रिकॉर्डिंग संस्था है। जिसमे इस प्रतिभा को सराहते हुए त्विषा का नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज किया है। इस रिकॉर्ड को बनाकर त्विषा गोयल ने छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर