रायपुर/राजनांदगांव। छत्‍तीसगढ़ डोंगरगढ़ में मंगलवार तड़के ग्राड़ी क्रमांक 18239 शिवनाथ एक्सप्रेस के 2 कोच के 5 पहिए पटरी से उतर गए। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के उच्च अधिकारी नागपुर से मौके पर पहुंचे और पटरी के साथ ही डिब्बे का मरम्मत कार्य किया जा रहा है।

बताया जाता है कि ट्रेन कोरबा से महाराष्ट्र के इतवारी (नागपुर) जा रही थी। इसी बीच यह हादसा हो गया और कोच क्रमांक SEC 134400 और SEC 084114 के दो ट्रॉली व 5 पहिए डोंगरगढ़ यार्ड में बेपटरी हो गए।

रेलवे के मुताबिक, राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ रेलवे स्टेशन में लाइन नंबर 3 में शिवनाथ एक्सप्रेस के इंजन से लगे दो कोच उतरे पटरी से उतरे। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीआरएम, सीनियर डीसीएम सहित आला अधिकारी पहुंचे। हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। दुर्घटना तड़के 3 बजकर 42 मिनट पर हुई।