नेशनल डेस्क। भारत में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में उतार चढ़ाव का दौर जारी है। देश में एक बार फिर से इनकी संख्या में गिरावट दर्ज की गई। वहीं, उत्तराखंड में मामूली बढ़ोत्तरी हुई। मंगलवार 23 अगस्त की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 8586 नए संक्रमित मिले। इस दौरान 48 मरीजों की कोरोना की वजह से जान चली गई।

देश में अब तक कोरोना से कुल 527416 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में 9680 लोग कोरोना से स्वस्थ हुए। इसके बाद अब कोरोना से स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 43733624 हो गई है। वर्तमान में एक्टिव केस की संख्या 96506 है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…