0 प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र से लक्ष्य साधने बनाया था 5 दिनों का रोड मैप

विशेष संवादाता रायपुर,
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का पोलिटिकल ड्रीम मेक इंडिया नंबर-1 से प्रदेश को वाकिफ कराने प्रदेश प्रभारी संजीव झा पहुंचे थे, लेकिन उनकी 5 दिनों की छत्तीसगढ़ यात्रा उन्हें बीच में ही रद्द करके दिल्ली लौटना पड़ा। आज दोपहर की फ्लाइट से वे स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर से दिल्ली के लिए टेकऑफ किये हैं। जानकारी के मुताबिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने सभी पार्टी नेताओं और विधायकों को तलब किया है। आज ही केजरीवाल अपने मंत्री और विधायकों संग आवश्यक बैठक भी करेंगे। सम्भावना जताई जा रही है कि आबकारी मामले में फंसे पार्टी नेता श्री सिसोदिया के विषय पर यह बैठक हो। आप पार्टी पर भाजपा लगातार हमले कर रही है और ईडी जांच को लेकर आरोपों से घेर रही है।

वे पांच दिन उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों का सघन दौरा कर ,कार्यकर्ता सम्मेलन, पार्टी प्रवेश व संगठन विस्तार और फंड रेजिंग पर फोकस करेंगे। छत्तीसगढ़ में पार्टी के लिए काफी संभावना देखते हुए श्री झा ने कई अहम बातें कही थीं। उन्होंने भाजपा-कांग्रेस पर आपसी सांठगांठ का आरोप भी लगाया था। ईडी और आईटी रेड की हकीकत और रकम पर भी तंज कसा था। । जयंत गायधने प्रदेश मीडिया प्रभारी आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ ने कहा है कि मिशन-2023 की तैयारी का रोडमैप बन चूका है लेकिन आवश्यक पार्टी मीटिंग के लिए श्री झा को दिल्ली जाना पड़ा है। लेकिन दिल्ली में पार्टी नेतृत्व से मिल बैठकर फिर लौटेंगे तब तक प्रदेश संगठन प्रदेश वासियों के प्यार और निरंतर सहयोग से एक ईमानदार सरकार देकर ही दम लेगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर