संसदीय लोक लेखा समिति का छत्तीसगढ़ दौरा, आज बस्तर क्षेत्र के आत्मानंद स्कूल का करेगी निरिक्षण

रायपुर। संसदीय लोक लेखा समिति के सदस्य छत्तीसगढ़ दौरे पर बुधवार को रायपुर पहुंचें। इस समिति में सत्यपाल भाटी, रामकृपाल यादव, जगदंबिका पाल समेत भाजपा और कांग्रेस के 15 सांसद शामिल हैं जिसकी अध्यक्षता कांग्रेसी सांसद अधीर रंजन चौधरी कर रहे हैं। यह समिति आज गुरूवार को बस्तर के दौरे पर जाएगी। जहां समिति के सदस्य स्वामी आत्मानंद स्कूल का दौरा करेंगे।

सदस्य गुरुवार की सुबह जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। जहां वे सबसे पहले लोहंडीगुड़ा स्थित स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल का निरिक्षण करेंगे। जिसके बाद समिति के सदस्य चित्रकोट और तामड़ा घूमर जल प्रपात के भ्रमण पर जायेंगे।

26 अगस्त को रायपुर में होगी समिति की बैठक

समिति सदस्य शुक्रवार की सुबह बस्तर दौरे से वापस रायपुर लौटेंगे। जिसके बाद राजधानी में भी शुक्रवार को ही समिति की बैठक होगी।संसदीय लोक लेखा समिति के सदस्य शाम चार बजे राज्य विधानसभा का दौरा करेंगे। शनिवार को संसदीय लोक लेखा समिति की बैठक होगी। इस बैठक के बाद सदस्य नवा रायपुर स्थित जंगल सफारी का भ्रमण कर अगले दिन रविवार को सुबह 11:30 बजे हैदराबाद के लिए रवाना हो जाएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर