0 कार्यशाला में परिचालन, विधुत परिचालन, सिग्नल एवं दूरसंचार तथा इंजीनियरिंग विभाग ने भाग लिया

विशेष संवादाता, रायपुर
लगातार ट्रेनों के पटरी छोड़ने और बीते दिनों रेल हादसों के मद्देनज़र दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के संरक्षा विभाग द्वारा ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए ऑनलाइन कार्यशाला परिचालन, विधुत परिचालन, सिग्नल एवं दूरसंचार तथा इंजीनियरिंग विभाग के कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन संरक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

स्वचालित रोक सिग्नल को ऑन स्थिति में पार करता है तो उस समय लोको पायलट तथा गार्ड के कर्तव्य एवं ऑटोमेटिक ब्लॉक सिस्टम में सिग्नलों की सीरीज या सभी सिगनलों की खराबी के दौरान जब संचार साधन उपलब्ध है। तब लोको पायलट एवं गार्ड के कर्तव्य , गाड़ियों का स्टेबलिंग एवं रैक को इंजन के साथ अटैचिंग एवं डिटैचिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, ब्लॉक इंस्ट्रूमेंट तथा पॉइंट एवं सिग्नल की विफलता के दौरान सिग्नल कर्मचारी का कर्तव्य, हाल ही में हुई दुर्घटनाओं का विश्लेषण, ट्रैक के आसपास कार्य करते समय बरती जाने वाली निजी संरक्षा तथा आग से बचाव एवं अग्निशामक यंत्र का उपयोग के संबंध में नसीहतें दी गईं। संरक्षा सेमिनार में डाॅ डी.एन बिस्वाल/वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी/रायपुर, जे के पात्रा, सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी/ रायपुर तथा संरक्षा सलाहकार , सुपरवाइजर, एवं फील्ड कर्मचारियों को मिलाकर कुल 75 लोगों ने संरक्षा संगोष्ठी में भाग लिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर