विशेष संवादाता, रायपुर
समय समय पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने ठेट छत्तीसगढ़िया अंदाज़ से चौंकाते रहते हैं। इसी तारतम्य में लोक संस्कृति और पर्व को पुरे उत्साह से मानाने का उनका अंदाज़ भी अलहदा है। लेकिन, आज सीएम ने एक फोटो ट्वीट कर न सिर्फ चौंकाया बलकि उनके साथ साथ उनकी जीवन संगिनी की सादगी और सरल गृहस्थ जीवन से भी सब वाकिफ हो गए। मिसेज़ सीएम की फोटो तीजा के पारम्परिक पकवान बनाते हुए मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया है।

फोटो में शक्करपारे तलते हुए दिख रही हैं। बता दें कि ट्वीट की गई तस्वीर देखने से ही साफ ज़ाहिर होता है कि फोटो लिए जाने से बेखबर सीएम भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल पकवान बनाने में मसरूफ हैं। दरअसल सुबाई सियासत में ऐसी तस्वीर बहुत ही काम देखने में आई हैं। बता दें प्रदेश में तीजा पोला का पर्व 28 अगस्त को मनाया जाएगा। इस पर्व पर किसान अपने बैलों की पूजा कर सुखसमृद्धि का आशीर्वाद मांगते है। गांव, मोहल्ले, शहरों में बच्चे मिट्टी के बैलों को दौड़ाते है। ये पर्व पूरे प्रदेश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। मुख्यमंत्री निवास में भी पर्व को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। छत्तीसगढ़ के घर घर में तिजहरिने अपने पति की सुरक्षा और शिवभक्ति में निर्जला उपवास रहती हैं। वही व्रत के पूर्व करू भट की भी परंपरा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर