रायपुर। अग्रवाल सभा के चुनाव को लेकर लंबे समय से चल रही खींचतान पर अंततः फर्म एवं संस्था रजिस्ट्रार ने फैसला सुना दिया है। रजिस्ट्रार द्वारा विधिवत आम सभा बुलाने का फैसला दिया है। जिसके बाद अब आगामी 28 अगस्त को अग्रवाल सभा के अध्यक्ष के चुनाव के लिए आमसभा बुलाई गयी है। मिली जानकारी के अनुसार आमसभा में 1 हज़ार से ज़्यादा सदस्य सर्वसम्मति से अग्रवाल सभा के नवीन अध्यक्ष का चुनाव कर सकते हैं।

दो गुटों में बंटा अग्रवाल सभा

अग्रवाल सभा चुनाव प्रक्रिया विधि को लेकर सभा दो गुटों बंटी हुई है। जिसमे एक पक्ष चुनाव मनोनयन के आधार पर करने के पक्ष में है तो दूसरा पक्ष मतदान द्वारा चुनाव कराने के पक्ष में है। हालांकि कि रजिस्ट्रार के फैसले से स्थिति पहले से और अधिक स्पष्ट हुई है और यदि 28 अगस्त को आम सभा में सर्वसम्मति से अध्यक्ष नहीं चुना जाता तो इसका चुनाव मतदान से किया जा सकता है।

11 हज़ार से अधिक मतदाताओं को मिली मान्यता

जानकारी के अनुसार रजिस्ट्रार ने 11 हजार से अधिक की मतदाता सूची को मान्य किया है और विधि सम्मत चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं। रजिस्ट्रार ने एक और महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए रामावतार अग्रवाल को कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने को भी निरस्त कर दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर