कुछ ही देर में PM मोदी देश को समर्पित करेंगे पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत, जानें क्या है INS विक्रांत
कुछ ही देर में PM मोदी देश को समर्पित करेंगे पहला स्वदेशी विमान वाहक पोत, जानें क्या है INS विक्रांत

नेशनल डेस्क। कर्नाटक दौरे के दूसरे दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 9:30 बजे कोच्चि के कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड में पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को देश को समर्पित करेंगे। इसके अलावा पीएम नये नौसैनिक ध्वज (निशान) का भी अनावरण करेंगे। अब तक ब्रिटिश काल का ध्वज इस्तेमाल किया जा रहा था। अब इसे औपनिवेशिक अतीत से अलग और समृद्ध भारतीय सामुद्रिक विरासत के अनुरूप डिजाइन किया गया है। इस खास मौके प्रधानमंत्री के साथ नौसेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहेंगे।

क्या है आईएनएस विक्रांत की खासियत?

‘मेक इन इंडिया’ के तहत विकसित पहले स्वदेशी विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रांत को इस दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है। इसका डिजाइन भारतीय नौसेना की अपनी संस्था वॉरशिप डिजाइन ब्यूरो ने तैयार किया है और इसका निर्माण पत्तन, पोत परिवहन और जलमार्ग मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र की शिपयार्ड कंपनी, कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने किया है। विक्रांत अत्याधुनिक स्वचालित विशेषताओं से लैस है और वह भारत के सामुद्रिक इतिहास में अब तक का सबसे विशाल स्वनिर्मित पोत है। विक्रांत के नौसेना में शामिल होने लोकार्पण के साथ भारत के पास दो सक्रिय विमान वाहक पोत हो जाएंगे, जिनसे देश की समुद्री सीमाओं की रक्षा में मदद मिलेगी।

Trusted by https://ethereumcode.net