निशानेबाजों ने चलाई राइफल, प्रतियोगिता में साधा निशाना
निशानेबाजों ने चलाई राइफल, प्रतियोगिता में साधा निशाना

टीआरपी डेस्क
रायपुर। प्रदेश भर से आये विभिन्न जिलों के निशानेबाजों ने छत्तीसगढ़ प्रदेश राइफल एसोसिएशन द्वारा आयोजित निशाने बाज़ी प्रतियोगिता में अपनी निशाना लगाने की कला का बखूबी प्रदर्शन किया। प्रथम चरण में करीब 279 निशानेबाजों ने अलग अलग रेंज में अपना निशाना साधा। 50 मीटर राइफल में 91 शूटर्स, 25 मीटर राइफल में 37 एवं 10 मीटर की रेंज में 129 निशानेबाजों ने हिस्सा लिया। सभी ने पहले ही प्रयास में काफी अच्छा प्रदर्शन किया।
हर शूटर के निशाने को एनआरआईए अब्ज़र्वर्ज़ (नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया) काफी बारीकी से जाँच रहे हैं । आब्जर्वर मनीषगिरि और अनु शर्मा ने बताया कि शूटर्स काफी रोमांचित और उत्साहित हो कर अपना सबसे बेहतरीन देने का प्रयास कर रहे हैं। 13 सितम्बर तक चलने वाले इस प्रतियोगिता के विजेता ईस्ट जोन और प्री-नेशनल अखिल भारतीय जीवी मावलंकर निशानेबाजी प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे।