लखनऊ।  लखनऊ के होटल लेवाना में लगी भीषण आग के मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनियमितता एवं लापरवाही बरतने वाले गृह, ऊर्जा, नियुक्ति, आबकारी विभाग और लखनऊ विकास प्राधिकरण के 19 अफसरों-अभियंताओं के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा चार सेवानिवृत अधिकारियों-अभियंताओं के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

बता दें क‍ि हजरतगंज इलाके के होटल लेवाना में भीषण आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी और 10 लोग घायल हो गए थे। ज‍िसके बाद होटल को सील कर द‍िया गया था। अब उसे जमींंदोज करने की तैयारी है।  
 यह जानकारी राज्य सरकार के प्रवक्ता ने दी।  प्रवक्ता के अनुसार, मुख्यमंत्री द्वारा यह निर्देश आग की दुर्घटना के सम्बन्ध में पुलिस आयुक्त लखनऊ एसबी शिरोडकर तथा मण्डलायुक्त लखनऊ रोशन जैकब की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त दिए गए हैं।


प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में गृह विभाग, ऊर्जा विभाग, नियुक्ति विभाग, आवास एवं शहरी नियोजन विभाग  तथा आबकारी विभाग के अधिकारियों को निलम्बित करते हुए उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त अधिकारियों के विरुद्ध सम्बन्धित विभागों के प्रचलित नियमों के आधार पर  कार्रवाई की जाएगी।


इन अधिकारियों पर गिरी गाज गृह विभाग के अन्तर्गत सुशील यादव तत्कालीन अग्निशमन अधिकारी, योगेन्द्र प्रसाद अग्निशमन अधिकारी-द्वितीय, विजय कुमार सिंह मुख्य अग्निशमन अधिकारी, ऊर्जा विभाग के विजय कुमार राव सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा, आशीष कुमार मिश्रा अवर अभियन्ता, राजेश कुमार मिश्रा उपखण्ड अधिकारी, नियुक्ति विभाग के तहत महेंद्र कुमार मिश्रा पीसीएस  लखनऊ विकास प्राधिकरण को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित की जाएगी।


आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के राकेश मोहन तत्कालीन सहायक अभियन्ता, जितेंद्र नाथ दुबे तत्कालीन अवर अभियन्ता, रवींद्र कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन अवर अभियन्ता, जयवीर सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता तथा राम प्रताप मेट लखनऊ विकास प्राधिकरण एवं आबकारी विभाग के संतोष कुमार तिवारी तत्कालीन जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ, अमित कुमार श्रीवास्तव तत्कालीन आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 लखनऊ तथा जैनेंद्र उपाध्याय उप आबकारी आयुक्त लखनऊ मण्डल को निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही संस्थित की जाएगी।


होटल लेवाना में आग लगने से चार लोगों की मौत, सात घायल
प्रवक्ता ने बताया कि गृह विभाग के अन्तर्गत अभय भान पाण्डेय मुख्य अग्निशमन अधिकारी तथा आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के अरुण कुमार सिंह तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता , ओम प्रकाश मिश्रा तत्कालीन अधिशासी अभियन्ता ,  गणेशी दत्त सिंह तत्कालीन अवर अभियन्ता  के विरुद्ध सम्बन्धित विभागों के प्रचलित नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि होटल लेवाना में सोमवार को आग लगने से चार लोगों की मौत हो गयी और सात लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में पुलिस ने होटल मालिक और महाप्रबंधक के ख़िलाफ़ ग़ैर इरादतन हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ़्तार किया है।