किसान बइठका

महासमुंद। इस जिले में तीन चार सालों से अलग अलग व्यापारियों द्वारा किसानों से ख़रीदे गए धान का करोड़ों का भुगतान नहीं होने से खासे परेशान है। इन्हीं में शामिल कन्हारपुरी के 65 वर्षीय किसान कांतिलाल साहू ने पिछले महीने कीटनाशक दवा सेवन कर आत्महत्या कर लिया था। आज इसी मुद्दे पर छत्तीसगढ़ किसान मजदुर महासंघ और किसान भुगतान संघर्ष समिति, महासमुंद के बैनर तले महासमुंद में किसान बइठका का आयोजन किया गया। इस बैठक के बाद किसान कलेक्टर-एसपी के कार्यालय में ज्ञापन सौंपने पहुंचे, मगर दोनों अधिकारियों की इनसे मुलाकात नहीं हो सकी। किसानों ने यह तय कर लिया कि वे दोनों अधिकारियों से मिलकर ही जायेंगे मगर घंटो बीत जाने के बावजूद इनकी मुलाकात नहीं हो सकी। रात 9 बजे भी किसान कलेक्ट्रेट महासमुंद में धरने पर बैठे हुए हैं।

मृतक किसान को दी श्रद्धांजली

किसान बइठका में मृतक किसान कांतिलाल साहू को श्रद्धाजंलि देने और बकाया राशि की भुगतान की मांग को लेकर क्षेत्र के किसान छत्तीसगढ़ किसान मजदूर महासंघ एवं किसान भुगतान संघर्ष समिति महासमुंद के बैनर तले कृषि उपज मंडी समिति महासमुंद प्रांगण में एकजुट हुए। सभा पश्चात किसान नेता एवं जिला पंचायत सदस्य जागेश्वर जुगनू चन्द्राकर, किसान मजदूर महासंघ के संयोजक मंडल सदस्य तेजराम विद्रोही, किसान सुरेश चन्द्राकर, प्रवीण चन्द्राकर, पवन चन्द्राकर, बिसहत चन्द्राकर, तिलक साहू, के नेतृत्व में रैली निकालकर कृषि उपज मंडी, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर कलेक्टर के हाथों राज्यपाल, छत्तीसगढ़ शासन रायपुर, संयुक्त सचिव, छ ग शासन कृषि विकास एवं किसान कल्याण तथा जैव प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय रायपुर को पत्र सौंपा।

राइस मिलर्स ने किया फर्जीवाड़ा

पत्र में कहा गया है कि कृषि उपज मंडी समिति महासमुन्द क्षेत्र में व्यापारियों द्वारा किसानों से सीधे धान खरीदी कर मंडी प्रशासन की मिलीगत से फर्जी सौदा पत्रक काटकर किसानों को आर्थिक रुप से लूटा जा रहा है और मानसिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा है। समय रहते प्रशासनिक रुप से सुनवाई कर उसका निराकरण नहीं किया गया है। जिसका ताजा परिणाम है कि कन्हारपुरी निवासी 65 वर्शीय मृतक किसान कांतिलाल साहू ने पिछले महीने आत्महया कर ली। कांतिलाल साहू को व्यापारी बजरंग अग्रवाल द्वारा राषि 366826/- रुपये देयक शेष है, महामाया एग्रोटेक एवं सांई कृपा राईस मिल के संचालक तेजप्रकाश चन्द्राकर व साझेदार श्रीमति रत्ना चन्द्राकर ग्राम साराडीह महासमुन्द द्वारा 57 किसानों का भुगतान राषि 16175282/- रुपये बकाया है।

किसानों का बकाया, पर मिलर्स ने भुगतान होना बताया

इसी तरह राकेश चौहान पिता बुधराम चौहान चण्डी मेडिकल बागबाहरा ने चेक द्वारा फर्जीवाड़ा कर 19 किसानों का भुगतान राशि 6188650.50 रुपये बकाया है। जसवंत साव, रोहित साव, साधुराम साव ग्राम देवसराल, विकास खंड पिथौरा द्वारा 77 किसानों से खरीदी गई धान की राशि करीब एक करोड़ रुपये बकाया है। गुरु तेगबहादुर राईस मिल कोसरंगी के संचालक सन्नी लुनिया द्वारा नारतोरा भटगांव निवासी किसान पुरुषोत्तम साहू का ब्याज की राशि बाकी है। सभी प्रकरणों की जानकारी लिखित रुप में कृषि उपज मंडी समिति महासमुन्द, मंडी बोर्ड रायपुर और जिला कलेक्टर महासमुन्द को अवगत है। इन सभी प्रकरणों को 03 से 04 साल बीत गया है जिसका भुगतान आज तक नहीं किया गया है।

किसानों ने मांग की है कि मंडी के सरकारी दस्तावेज सौदा पत्रक, भुगतान पत्रक में तत्कालीन सचिव बोधन मंडई कृषि उपज मंडी समिति महासमुन्द, व्यापारियों बजरंग अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, तेज प्रकाष चन्द्राकर, श्रीमति रत्ना चन्द्राकर पति तेजप्रकाष चन्द्राकर एवं अन्य संलिप्तों के विरुध्द भारतीय दण्ड संहिता की धारा 420, 467, 468 एवं 34 के तहत् प्राथमिकी दर्ज कर तथा व्यापारियों की चल अचल संपत्ति को नीलाम कराकर अथवा मंडी निधि से अतिशीघ्र किसानों का बकाया भुगतान कराया जाए, ताकि मृतक किसान कांतिलाल साहू के रास्ते पर चलने के लिए कोई और किसान मजबूर न हो।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर