कोयला तस्करी मामले में भाजपा नेता जितेंद्र तिवारी से सीआईडी करेगी पूछताछ

टीआरपी डेस्क। पिछले वर्ष भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक व आसनसोल के पूर्व मेयर नेता जितेंद्र तिवारी को कोयला तस्करी मामले की जांच के संबंध में सीआईडी के समक्ष पेश होने के लिए समन भेजा गया है।

अधिकारियों ने बताया कि सीआईडी ने कोयला तस्करी मामले में पूछताछ के लिए तिवारी को शुक्रवार को शहर में उसके अधिकारियों के समक्ष पेश होने को कहा है। बता दें कि वह 2021 में बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे।

पान्डवेश्वर से तृणमूल के पूर्व विधायक तिवारी ने कहा कि जांच प्राधिकारी पूछताछ के लिए किसी को भी बुला सकते हैं।’ सीबीआई और ईडी भी बंगाल के कोयले के अवैध खनन और तस्करी की जांच कर रहा है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर