नई दिल्ली। दिल्ली की शराब नीति में गड़बड़ी को लेकर ईडी की कार्रवाई जारी है। राजधानी दिल्ली और तेलंगाना सहित देशभर में 40 जगहों पर ईडी की अभी छापामार कार्रवाई चल रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली की केजरीवाल सरकार नई आबकारी नीति लेकर आई थी, जिस पर भाजपा के सवाल उठाए जाने के बाद दिल्ली सरकार ने आनन-फानन ने नीति को लागू होने से पहले ही वापस लेते हुए पुराने नीति को बहाल रखा था।

इस बीच उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति 2021-22 में नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रियागत खामियों को लेकर सीबीआई जांच कराए जाने की सिफारिश कर दी। उन्होंने यह सिफारिश मुख्य सचिव की ओर से सौंपी गई उस रिपोर्ट के आधार पर की थी, जिसमें इन सभी खामियों के बारे में बताया गया था ।


उपराज्यपाल से हरी झंडी मिलते ही सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के अलावा अन्य ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की थी । सीबीआई के बाद अब ईडी की छापेमारी शुरू हो गई है ।