आईपीएस मुकेश गुप्ता का निलंबन समाप्त, पदोन्नति पर संशय बरक़रार
आईपीएस मुकेश गुप्ता का निलंबन समाप्त, पदोन्नति पर संशय बरक़रार

0 सेवानिवृत्ति के ऐन 14 दिवस पूर्व एमएचए ने राज्य सरकार द्वारा किया गया निलंबन निरस्त किया

विशेष संवादाता, रायपुर
विवादित आईपीएस मुकेश गुप्ता के निलंबन को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निरस्त कर दिया है। श्री गुप्ता को राज्य सर्कार ने अलग अलग मामलों में आरोप निरूपित कर निलंबित किया था। उनका निलंबन एमएचए ने उनकी सेवानिवृत्ति से ऐन 14 दिवस पूर्व निलंबन निरस्ती का आदेश कर राज्य सरकार को चौंका दिया है। हालांकि अब तक राज्य सरकार द्वारा उनको पदावनत किया था उस मामले में संशय बरक़रार है। मुकेश गुप्ता 1988 बैच के छतीसगढ़ कैडर के आईपीएस हैं। फिलहाल पदावनत होने के बाद एडीजी रैंक के अफसर है। इसी माह 30 सितंबर को उनका रिटायरमेंट है। उससे 14 दिन पहले उनका निलंबन निरस्त कर दिया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 3 मई 2019 को मुकेश गुप्ता की अपील तथा 17 अगस्त 2022 को दिये गये अभ्यावेदन तथा राज्य सरकार द्वारा 1 जून 2022 को प्राप्त टीप न्यायालय के आदेश, प्रासंगिक अभिलेख तथा मामले के तथ्य व परिस्थितियों को देखते हुए माना कि मुकेश गुप्ता को निलंबित रखा जाना उचित नही है। उनके निलंबन आदेश को निरस्त कर दिया गया। आईपीएस मुकेश गुप्ता को पूर्ववर्ती सरकार ने 6 अक्टूबर 2018 को आचार संहिता लगने के कुछ ही घंटो पहले प्रमोशन देते हुए एडीजी से डीजी के पद पर प्रमोशन किया था। उनके साथ उन्ही के बैच के दो अन्य अफसरों को भी प्रमोशन दिया गया था।