ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर ताबड़तोड़ कार्रवाई… एसएसपी साहब हैट्स ऑफ़
ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर ताबड़तोड़ कार्रवाई… एसएसपी साहब हैट्स ऑफ़

0 2 दिन के अभियान में धरे गए 63 सटोरिये, दिखा थाना, साइबर और क्राइम यूनिट का स्मार्ट वर्क

विशेष संवादाता, रायपुर
राजधानी पुलिस फुल फॉर्म में चल रही है। महज़ दो दिन यानि की सोमवार और मंगलवार थाना पुलिस, साइबर और क्राइम यूनिट के संयुक्त प्रयासों से यह संभव हो पाया है। ऑनलाइन गेमिंग ऐप महादेव बुक और रेड्डी बुक के माध्यम से सट्टा चला रहे लोकल और बाहरी लड़कों को पुलिस ने धरदबोचा है। सोमवार को की गई कार्रवाई में 26 और आज मंगलवार को 12 कम उम्र सटोरियों को पकड़ा। रायपुर पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर बानी संयुक्त टीम की करवाई से ऑनलाइन सट्टा चलने वालों में खलबली मच गई है। दो दिनों में कुल 63 सटोरियों से जो माल मशरूका मिला है उसमे लैपटॉप, कंप्यूटर, बड़ी संख्या में मोबाइल है। गुढ़ियारी इलाके से सबसे ज्यादा आरोपी पकड़े गए हैं। इसके बाद आजाद चौक, पुरानी बस्ती और सिटी कोतवाली से पकड़े गए आरोपियों के नाम हैं। वैसे अब भी एक कसार बाकि है और वो यह कि पुलिस ने जिन्हे पकड़ा है वो तो आईडी लेकर खिला रहे थे। परन्तु ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि ऑनलाइन सटोरियों को जिन लोग संरक्षण दे रहे हैं और जो विदेशों से इसको संचालित कर रहे हैं वो कब शिकंजे में होंगे। पुलिस अधिकारीयों अभिषेक माहेश्वरी, एएसपी सुखनंदन राठौर और डीसी पटेल की घेरेबंदी से सटोरिये भाग नहीं पाए।

महादेव ऐप की कमर तोड़ने पुलिस आमादा


राजधानी में सटोरियों पर सोम और मंगल भारी पड़ा। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर जब पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी की तो सोमवार को 26, मंगलवार को 12 अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़े गए। इसके अलावा ऑनलाइट सट्टे के मोबाइल एप्लीकेशन महादेव के 23 आरोपी भी शामिल हैं। 12 आरोपियों से आज 30780 रुपए कैश, 2 मोबाइल, सट्टापट्टी मिले हैं। इस तरह दो दिन में 1.83 लाख, 7 लैपटॉप, 39 मोबाइल, चेकबुक, पासबुक, एटीएम कार्ड और करोड़ों की सट्टापट्टी जब्त की गई है।

मंगलवार को पकड़े गए आरोपी

मनीष निषाद, उम्र 33 साल, बड़ा अशोकनगर थाना गुढ़ियारी।

बैतल साहू, उम्र 36 साल, बड़ा अशोकनगर थाना गुढ़ियारी।

सूरज राजपूत, उम्र 27 साल, कबीर नगर शिव मंदिर के पास गुढ़ियारी।

लच्छू उर्फ लक्ष्मी नारायण यादव, उम्र 48 साल, श्रीनगर शिव मंदिर के पास गुढ़ियारी।

बुधु राम यादव, उम्र 60 साल, कलिंग नगर गुढ़ियारी रायपुर।

रुपेश राव, उम्र 27 साल, गोकुल नगर गली नंबर 05 गुढ़ियारी रायपुर।

टीपू सुल्तान, उम्र 27 साल, गोकुल नगर गुढ़ियारी रायपुर।

गुलाब नायक, उम्र 30 साल, विद्यानगर बैरन बाजार कोतवाली रायपुर।

मोहसिन मेमन, उम्र 21 साल, त्रिमूर्ति नगर देवेन्द्र नगर रायपुर।

मोह. नदीम, मोह. हनीफ, उम्र 21 साल, त्रिमूर्ति नगर देवेन्द्र नगर रायपुर।

आकाश बैरागी, उम्र 25 साल, पंडरी रायपुर।

विनोद रजाक, उम्र 32 साल, पंडरी रायपुर।