Meta पर लगा गंभीर आरोप, कंपनी को लगी 1405 करोड़ की चपत !

टेक डेस्क। सोशल मीडिया की दुनिया में Meta एक बड़ा नाम है। जिसके बारे में आप पहले से ही जानते होंगे तो आपको मेटा क्या है इस बारे में बताने की जरूरत नहीं है, बता दें कि मेटा कंपनी के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं।

हाल ही में एक अमेरिकी जूरी ने मेटा को अमेरिकी सेना के एक दिग्गज द्वारा डेवलप किए लाइव-स्ट्रीमिंग पेटेंट का उल्लंघन करने के आरोप में $174.5 मिलियन (लगभग 1405 करोड़) का भुगतान करने का आदेश दिया है।

जानें पूरा मामला

टेक्सास फेडरल कोर्ट में ट्रायल खत्म हुआ और जूरी ने बताया कि Facebook और Instagram के लाइव फीचर्स में उस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जिसे टॉम कैटिस द्वारा को-फाउंडेड कंपनी Voxer ने पेटेंट करवाया था।

क्या कहा मेटा ने

मेटा कंपनी के एक प्रवक्ता ने इस मामले में अपनी बात को रखते हुए कहा कि हमारा मानना है कि ट्रायल में दिखाए गए सबूतों से पता चला है कि मेटा ने वोक्सर के पेटेंट का उल्लंघन नहीं किया है। उन्होंने आगे कहा कि हम अपील दायर कर राहत पाने का इरादा रखते हैं।”