सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट संविधान पीठ की सुनवाई का सीधा प्रसारण 27 सितंबर से यूट्यूब चैनल (youtube) पर होगा। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सभी न्यायाधिशों के सर्वसम्मत फैसले बाद पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ की कार्यवाही की ‘लाइव टेलीकास्ट’ की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

इसे लेकर सीजेआई यूयू ललित ने बैठक ली थी। इस बैठक में सर्वसम्मति से फैसला लिया गया. लाइव स्ट्रीमिंग की शुरुआत संविधान पीठ में चल रहे मामलों से होगी। बाद में इसे दूसरे मामलों के लिए भी शुरू किया जाएगा।

पहले भी हो चुका है सीधा प्रसारण

2018 में सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले में सुनवाई की लाइव स्ट्रीमिंग का फैसला दिया था। कोरोनाकाल में भी सुप्रीम कोर्ट में मामलों की वीडियो कांफ्रेसिंग के द्वारा सुनवाई की गई थी। हालांकि तब आम लोगों को यह सुनवाई देखने की व्यवस्था नहीं थी।

संविधान पीठ के मामलों से होगी शुरुआत

सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ के मामलों से इसकी शुरुआत होने जा रही है। यह बेंच 27 सितंबर को ऑल इंडिया बार एग्जाम की व्यवस्था को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई करेगी। इसी के अगले दिन यानी 28 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट तलाक से जुड़ी एक याचिका पर भी सुनवाई होनी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर