The Burn House और BED कैफे में पुलिस ने दी दबिश, खुलेआम शराब-बीयर पिलाते कर्मचारी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने The Burn House और BED कैफे में अवैध शराब पिलाते हुए कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की है।

बता दें कि उरला सीएसपी, खमतराई टीआई के नेतृत्व में इस छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। बता दें कि, पुलिस को माना के The Burn House और BED कैफे में अवैध रूप से शराब पिलाने की शिकायत लगातार मिल रही थी। इसके बाद पुलिस ने टीम तैयार कर दोनों जगह दबिश दी।

पुलिस जब पहुंची तो वहां बडी संख्या में कर्मचारी हुक्का पीते हुए मिले और कई लोग खुलेआम शराब पीते हुए मिले। इससे पहले कि कैफे संचालक पुलिस की पकड़ में आता वह फरार हो गया। पुलिस ने रेस्टोरेंट और कैफे के 4 कर्मचारियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही कैफे संचालक पर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जानकारी के मुताबिक चेकिंग के दौरान थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी रोड स्थित दिया कैफे में अवैध रूप से हुक्का पिलाने के साथ ही हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री करते दिया कैफे के संचालक रवि आहुजा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से प्रतिबंधित सिगरेट के पैकेट जप्त कर संचालक रवि आहुजा के विरूद्ध थाना तेलीबांधा में सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद विमापन का प्रतिषेध व व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद का वितरण विनियमन कोटपा अधिनियम 2003 के तहत कार्यवाही की गई।

इसी प्रकार टीम के सदस्यों द्वारा थाना माना कैम्प क्षेत्रांतर्गत व्ही.आई.पी. रोड स्थित बेड रेस्टोरेंट एवं बर्न रेस्टोरेंट में चेकिंग के दौरान बेड रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब पिलाते आरोपी जितेन्द्र सागर के कब्जे से कुल 07 बॉटल अंग्रेजी शराब, 44 बॉटल बीयर कीमती लगभग 13,250/- रुपये तथा बर्न रेस्टोरेंट में अमित हापी एवं अनिल मण्डल के कब्जे से 02 बॉटल वाईन, 04 बॉटल अंग्रेजी शराब, 33 बॉटल बीयर कीमती लगभग 17,230/- रुपये जुमला कीमती लगभग 30,480/- रुपये जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना माना कैम्प में क्रमशः अपराध क्रमांक 249/22 तथा 250/22 धारा 109 भादवि. एवं 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।

बेड एवं बर्न रेस्टोरेंट के फरार संचालक की तलाश में पुलिस जुट चुकी है। जिनकी पतासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है। सीएम भूपेश बघेल के सख्त आदेश के बाज रायपुर पुलिस द्वारा ढ़ाबा, होटल, रेस्टोरेंट एवं हुक्का कैफे की लगातार चेकिंग की जा रहीं है, जो भी ढ़ाबा, होटल एवं रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब बिक्री की जाएगी, लोगों को बैठाकर शराब पिलाया जाएगा तथा हुक्का कैफे में चोरी छिपे हुक्का पिलाया जाएगा उसके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

गिरफ्तार आरोपी तेलीबांधा के प्रकरण में

रवि आहूजा उम्र 32 साल

जितेन्द्र सागर उम्र 25 साल

अमित हापि उम्र 32 साल

अनिल मण्डल उम्र 28 साल

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर