सोने और चांदी की कीमतों में उठा-पटक के बीच रिकॉर्ड निचले स्तर पर चल रहा है सोना

बिजनेस डेस्क। सोने-चांदी की कीमत में काफी समय से उठा-पटक का दौर चल रहा है। वहीं नवरात्रि में सोना र‍िकॉर्ड न‍िचले स्‍तर पर चल रहा है। इसी के साथ ही चांदी में भी ग‍िरावट देखी जा रही है।

आज नवरात्र‍ि के दूसरे द‍िन मंगलवार को मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Price) और सर्राफा बाजार में म‍िला-जुला असर देखने मिला।

गोल्ड फ्यूचर में तेजी का रुख

मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर मंगलवार को गोल्ड फ्यूचर का रेट 128 रुपये की तेजी के साथ 49278 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। बता दें कि सोमवार को यह 49150 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं चांदी भी 373 रुपये की तेजी के साथ 55725 रुपये प्रत‍ि क‍िलोग्राम पर ट्रेड कर रही है। चांदी की प‍िछली क्‍लोज‍िंग 55352 रुपये पर हुई थी।

सोना र‍िकॉर्ड न‍िचले स्‍तर पर देखा गया

डॉलर इंडेक्स में तेजी से सोने की कीमतों पर दबाव है। सर्राफा बाजार में मंगलार को सोने-चांदी के रेट में ग‍िरावट आई और प‍िछले कई द‍िन से 50 हजार रुपये से नीचे चल रहा है। इससे पहले फ‍रवरी 2022 में सोना 49,200 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम के स्‍तर पर पहुंच गया था।

इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) में मंगलवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड के रेट में 240 रुपये की ग‍िरावट देखी गई और यह 49351 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया। वहीं, 999 टंच चांदी 308 रुपये से ग‍िरकर 55066 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर