रायपुर। छत्तीसगढ़ में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा त्योहार, शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश को लेकर स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। राज्य के सभी स्कूलों में 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक दशहरे एवं 21 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक 6 दिनों का अवकाश दिवाली के लिए दिया जा रहा है। साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग में शीतकालीन अवकाश की भी घोषणा कर दी है।

शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य से सभी स्कूलों में 23 दिसंबर से 28 दिसंबर तक 6 दिन का शीतकालीन अवकाश दिया जाएगा। इस मामले में मंगलवार शाम शासन ने आदेश जारी कर दिए हैं। वहीं इस वर्ष छात्रों को 45 दिनों के लिए ग्रीष्मकालीन मिलेगा। शासन द्वारा जारी किये गए आदेश के अनुसार 1 मई से 16 जून तक प्रदेश के सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।

देखे कब-कब मिलेगी छुट्टियां

दशहरा – 3 से 7 अक्टूबर
दीपावली – 21 से 26 अक्टूबर
शीतकालीन अवकाश – 23 से 28 दिसंबर
ग्रीष्मकालीन अवकाश- 1 से 16 जून

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर