भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजनाः दिवाली के सात दिन पहले ही छत्तीसगढ़ के किसानों को मिलेगी सौगात

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दिवाली के सात दिन पहले किस्त आ जायेगी। 17 अक्टूबर को राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना की किश्त आ जायेगी। मुख्यमंत्री की बात सुनकर जनता ने खुशी जताई।

सीएम ने कहा कि हम कोदो-कुटकी, रागी खरीद रहे हैं। तेंदूपत्ता 4000 रुपए प्रति मानक बोरा में खरीद रहे हैं। गांव उत्पादन का केंद्र बने, शहर खरीदी का केंद्र बने, हम इस पर काम कर रहे हैं।

पिछली सरकार में 3 हजार स्कूल बंद किए गए और हमने सारे स्कूलों को खोल दिया है। हमने आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल खोले, गरीब किसान के बच्चे भी इस स्कूल में पढ़ रहे हैं। हम अच्छे स्कूल खोल रहे हैं ताकि सभी को अच्छी शिक्षा मिल सके।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर