स्वच्छ अमृत महोत्सव : छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट का द्वितीय पुरस्कार

0 पाटन एक लाख से कम आबादी वाले साफ शहरों में देश में दूसरे स्थान पर

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर साबित किया है कि देश के सबसे साफ सुथरे राज्यों में से एक है। छत्तीसगढ़ को स्वच्छ अमृत महोत्सव कार्यक्रम में बेस्ट परफार्मिंग स्टेट की श्रेणी में द्वितीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया है। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन व श्रम मंत्री शिवकुमार डहरिया ने नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु के हाथों अवार्ड ग्रहण किया। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के 11 नगरीय निकायों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिये गए हैं। कार्यक्रम में आवासन और शहरी कार्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी, राज्य मंत्री कौशल किशोर भी शामिल रहे।

भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्यमंत्रालय द्वारा हर साल देश के समस्त शहरों एवं राज्यों के मध्य स्वच्छ सर्वेक्षण का आयोजन किया जाता है। इसमें विभिन्न मापदंडों के अंतर्गत शहरी स्वच्छता का आंकलन किया जाता है।

छत्तीसगढ़ में नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी के सिद्धांतों के अनुरूप 9000 से अधिक स्वच्छता दीदियों द्वारा घर-घर से 1600 टन गीला एवं सूखा कचरा एकत्रीकरण करते हुए वैज्ञानिक रीति से कचरे का निपटान किया जा रहा है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ ने एक बार फिर अपने उत्कृष्ट कार्यों से पूरे देश में स्वच्छता का डंका बजाया है।

छत्तीसगढ़ राज्य सहित विभिन्न नगरीय निकायों को विभिन्न श्रेणियों को 12 पुरस्कार मिले हैं। वहीं दुर्ग जिले का पाटन एक लाख से कम आबादी वाले साफ शहरों में देश मे दूसरे स्थान पर रहा। ईस्ट जोन में क्लीन सिटी का खिताब चिरमिरी, जशपुरनगर, खोंगापानी, विश्रामपुर को विभिन्न आबादी श्रेणियों में मिला है। वहीं, ईस्ट जोन में 25- 50 हजार आबादी की श्रेणी में बलौदाबाजार को सिटीजन फीडबैक अवॉर्ड दिया गया।

नई दिल्ली में पुरस्कार ग्रहण करने शहरी विकास मंत्री शिव कुमार डहरिया, विभाग की सचिव अलरमेलमंगई डी, स्वच्छ भारत मिशन के डायरेक्टर सौमिल रंजन चौबे, राज्य शहरी विकास अभिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी आशीष टिकरिहा सहित जनप्रतिनिधि स्वच्छता दीदी आदि समारोह में उपस्थित रहे।

इन नगरीय निकायों ने किया पुरष्कार ग्रहण

नगर पालिक निगम अंबिकापुर के महापौर डॉ अजय तिर्की, नगर पालिक निगम भिलाई-चरौदा महापौर निर्मल कोसरे, नगर पालिक निगम चिरमिरी महापौर श्रीमती कंचन जायसवाल, नगर पालिका परिषद अकलतरा अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी भारते, नगर पालिका परिषद बलौदाबाज़ार अध्यक्ष चित्तावर जायसवाल, नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष श्रीमती सुंदरमनी मिंज, नगर पालिका परिषद कवर्धा अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, नगर पालिका परिषद जशपुरनगर अध्यक्ष नरेश चंद्र साय, नगर पंचायत विश्रामपुर अध्यक्ष आशीष सिंह, नगर पंचायत खोंगापानी अध्यक्ष धीरेंद्र विश्वकर्मा, नगर पंचायत पाटन अध्यक्ष भूपेंद्र कश्यप सहित नगर निगम के आयुक्त, सीएमओ सहित नोडल अधिकारियों व स्वच्छता दीदियों ने विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार ग्रहण किया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर