HIGH COURT

बिलासपुर। डॉक्टर के तबादले को लेकर हाईकोर्ट ने दशहरा अवकाश के दौरान एक याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने सुनवाई के बाद सिम्स के इस डॉक्टर के तबादला आदेश पर स्थगन दे दिया।

सिम्स बिलासपुर में एसोसियेट प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार का तबादला कोरबा मेडिकल कॉलेज में कर दिया गया था। इसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट रजिस्ट्री में याचिका दायर कर बताया कि उनका तबादला मेडिकल कॉलेज की स्थानांतरण नीति के विरुद्ध है। उन्होंने एक व्यक्तिगत आवेदन भी विभाग को दिया है, जिसमें स्थानांतरण आदेश में संशोधन की मांग की है। याचिकाकर्ता डॉक्टर ने मामले की अर्जेन्ट सुनवाई की मांग यह कहते हुए आशंका जताई कि दशहरा अवकाश के दौरान उनको एकतरफा कार्यमुक्त किया जा सकता है।

जस्टिस संजय के अग्रवाल की स्पेशल बेंच ने मामले की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से की और आगामी आदेश तक स्थानांतरण आदेश पर रोक लगा दी है। एडवोकेट आलोक दुबे ने याचिकाकर्ता की ओर से इस मामले की पैरवी की।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर