गांधीनगर। दिल्ली और पंजाब विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल कर दोनों राज्यों में सरकार बनाने में सफल रहे आम आदमी पार्टी का अब अगला लक्ष्य गुजरात विधानसभा का चुनाव है। आम आदमी पार्टी के संयोजक एवं दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल द्वारा गुजरात में आप की सरकार बनाने के उद्देश्य से लगातार बैठकें और रैलियां आयोजित कर दिल्ली और पंजाब में आप पार्टी की सरकार द्वारा कराए गए विकास कार्यों को जनता तक पंहुचा जा रहा  हैं। उनके द्वारा किए जा रहे प्रयास और मेहनत साकार होते नजर आ रहे हैं।  

भाजपा और कांग्रेस के मत प्रतिशत में कमी आएगी

 गुजरात में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से संबंधित एक ओपिनियन पोल में अनुमान लगाया गया है कि भाजपा 135-145 के बीच सीट जीतकर लगातार सातवीं बार जीत दर्ज करेगी। चुनाव पूर्व सर्वेक्षण के अनुसार, भाजपा और कांग्रेस के मत प्रतिशत में कमी आएगी जबकि आम आदमी पार्टी (आप) को उल्लेखनीय मत प्रतिशत हासिल हो सकता है लेकिन उसे 182 सदस्यीय विधानसभा में महज एक या दो सीट ही मिलेंगी। हालांकि, वोट शेयर की बात करें तो ‘आप’ के लिए उत्साहजनक स्थिति है।

सर्वे में आप के लिए उत्साहजनक स्थिति

आप’ के लिए सर्वे के नतीजे भले ही दावों से उलट हों, लेकिन यदि ओपनियन पोल के आंकड़े सच के करीब हुए तो भी आप को कुछ फायदे हो सकते हैं। ‘आप’ को दिल्ली, पंजाब और गोवा में चुनाव आयोग प्रादेशिक पार्टी के रूप में दर्जा दे चुका है और यदि गुजरात में पार्टी 6 फीसदी से अधिक वोट शेयर हासिल करती है तो वहां भी यह दर्जा हासिल हो जाएगा। चार राज्यों में प्रादेशिक पार्टी का दर्जा मिलने के साथ ही ‘आप’ को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा मिल जाएगा।

आप को 17.4 फीसद वोट मिल सकते हैं

इस सर्वेक्षण के मुताबिक कांग्रेस को 36-44 सीट मिल सकती हैं। इस ओपिनियन पोल में जिन लोगों से राय ली गयी उनमें ज्यादातर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के दूसरे कार्यकाल में पक्ष में दिखे। सी वोटर ओपिनियन पोल के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा के गुजरात में 1995 के बाद से लगातार सातवीं बार चुनाव जीतने का अनुमान है। इसमें कहा गया कि भाजपा को 135-143 सीट मिलने की संभावना है जो 2017 में उसे मिली 99 सीट के मुकाबले काफी अधिक होंगी। इस ओपिनियन पोल में अनुमान व्यक्त किया गया है कि भाजपा को 46.8 प्रतिशत (2017 के 49.1 फीसद से कम), कांग्रेस को 32.3 प्रतिशत (2017 के 41.4 फीसद से कम) वोट मिलेंगे जबकि आप को 17.4 फीसद वोट मिल सकते हैं। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर