मुंबई । नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी रोकने के लिए चलाए जा रहे छापेमारी अभियान के तहत आज  एनसीबी को बड़ी सफलता मिली है। एनसीबी ने मुंबई के एक गोदाम से 50 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 120 करोड़ रुपये है। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। एनसीबी ने इस सिलसिले में एअर इंडिया के एक पूर्व पायलट समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है।


बता दें कि इससे पहले गुरुवार को राजस्व खुफिया निदेशालय ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर 16 किलो हेरोइन को जब्त किया था।वहीं, एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया गया था। हेरोइन की कीमत करीब 80 करोड़ रुपए आंकी गई थी. डीआरआई अधिकारी के अनुसार, हेरोइन को एक ट्रॉली बैग के अंदर छुपाया गया था।