गुरुग्राम। सपा सरंक्षक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने आज सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया है। वे 82 साल के थे, मुलायम सिंह यादव को यूरिन संक्रमण, ब्लड प्रेशर की समस्या और सांस लेने में तकलीफ के चलते 2 अक्टूबर को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी तबीयत कई दिनों से लगातार नाजुक बनी हुई थी।

मुलायम सिंह यादव के भर्ती होने के बाद से अस्पताल में नेताओं का मिलने सिलसिला लगातार जारी था। रविवार को नेताजी का हाल जानने के लिए रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया मेदांता अस्पताल पहुंचे। वहीं इससे पहले आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह और उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष और दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पंडित सुनील भराला ने भी अस्पताल पहुंचकर अखिलेश यादव से की मुलाकात थी।

पीएम मोदी ने भी जाना हाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव से बातचीत कर मुलायम सिंह यादव के स्वास्थ्य की जानकारी ली। पीएम मोदी ने अखिलेश यादव को आश्वासन दिया था कि वे हर संभव मदद और सहायता देने के लिए मौजूद हैं।वहीं, राजनाथ सिंह मुलायम सिंह यादव का हालचाल जानने के लिए अस्पताल भी पहुंचे थे।

मुलायम सिंह यादव के 5 दशक का राजनीतिक करियर

  • 1967, 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993 और 1996- 8 बार विधायक रहे.
  • 1977 उत्तर प्रदेश सरकार में सहकारी और पशुपालन मंत्री रहे. लोकदल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी रहे.
  • 1980 में जनता दल प्रदेश अध्यक्ष रहे.
  • 1982-85- विधानपरिषद के सदस्य रहे.
  • 1985-87- उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता रहे.
  • 1989-91 में उत्तर प्रदेश के सीएम रहे.
  • 1992 में समाजवादी पार्टी का गठन किया.
  • 1993-95- उत्तर प्रदेश के सीएम रहे.
  • 1996- सांसद बने
  • 1996-98- रक्षा मंत्री रहे.
  • 1998-99 में दोबारा सांसद चुने गए.
  • 1999 में तीसरी बार सांसद बन कर लोकसभा पहुंचे और सदन में सपा के नेता बने.
  • अगस्त 2003 से मई 2007 में उत्तर प्रदेश के सीएम बने.
  • 2004 में चौथी बार लोकसभा सांसद बने
  • 2007-2009 तक यूपी में विपक्ष के नेता रहे.
  • मई 2009 में 5वीं बार सांसद बने.
  • 2014 में 6वीं बार सांसद बने
  • 2019 से 7वीं बार सांसद थे

Trusted by https://ethereumcode.net