सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। AAP नेता सत्येंद्र जैन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के लिए सहमति दे दी है। AAP नेता ने अपनी याचिका में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी है।

आपको बता दें कि दिल्ली हाई कोर्ट ने मंत्री सत्येंद्र जैन की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें उन्होंने अपने खिलाफ मनी लांड्रिंग से जुड़े मामले को दूसरी अदालत में स्थानांतरित करने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती दी थी।

ED ने भ्रष्टाचार रोकथाम अधिनियम के तहत 2017 में आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सत्येन्द्र जैन के खिलाफ दर्ज केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) की FIR के आधार पर जैन एवं अन्य दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। जैन पर उनसे संबद्ध चार कंपनियों के जरिए मनी लान्ड्रिंग का आरोप है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर