Governor of Jharkhand - बैस बोले सोरेन सरकार को अस्थिर करने का आरोप गलत
Governor of Jharkhand - बैस बोले सोरेन सरकार को अस्थिर करने का आरोप गलत

टीआरपी डेस्क

रांची। राज्यपाल रमेश बैस ने कहा है कि झारखंड सरकार को अस्थिर करने का आरोप गलत है। मैं अभी किसी राजनीतिक दल में नहीं हूं और राजनीति से मतलब भी नहीं है। पर चुनाव आयोग ने क्या जवाब दिया है और लिफाफे में क्या है, आगे क्या करना है, यह मेरा क्षेत्राधिकार है। इसमें किसी को दिक्कत या आपत्ति क्यों है?


श्री बैस ने उक्त बातें एक सवाल के जवाब में कही. वे सोमसरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित अरका जैन विश्वविद्यालय के प्रथम दीक्षांत समारोह को संबोधित करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

राज्यपाल ने कहा कि सरकार के साथ कोई विवाद नहीं है। मैं अभी संवैधानिक पद पर हूं और संवैधानिक तौर पर जो अधिकार मिले हैं, उसके अनुसार जो करना है, वही कर रहा हूं और आगे भी करूंगा। उन्होंने कहा लिफाफे में क्या है और उस पर क्या कदम उठाना है, यह मेरे अधिकार क्षेत्र में है।