कवासी लखमा के नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं सीएम... रखी एक शर्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आज सुबह बड़े अधिकारियों और कारोबारियों के ठिकानों पर पड़ी ईडी की रेड पर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि ये छापे आखिरी नहीं है, अभी और छापे पड़ेंगे।

उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सीधे लड़ नहीं पा रही है। इसलिए ED, IT के माध्यम से लड़ने की कोशिश कर रही है। मैं पहले ही कह चुका हूं कि ये फिर आएंगे। ये आखिरी नहीं है। जैसे-जैसे चुनाव पास आएगा इनकी यात्राएं और बढ़ेगी। डराने धमकाने के अलावा कोई काम नहीं है।

वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखे जाने पर सीएम ने कहा कि नक्सली के साथ बीजेपी के साठगांठ रहे हैं। उनके पुराने इतिहास को उठा कर देखिए। सबसे बड़ा उदाहरण झीरमघाटी की घटना है। जो राजनीतिक षड्यंत्र है। उस पर तो ये कुछ कर नहीं रहे हैं

आपको बता दें कि सपा नेता मुलायम सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित करने उत्तरप्रदेश के सैफई के लिए रवाना हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रवानगी से पहले एयरपोर्ट पर उन्होंने मीडिया से चर्चा की।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर