टीआरपी डेस्क। सितंबर माह में रिटेल महंगाई बढ़कर 7.41% तक पहुंच गई जबकि यह अगस्त में ये 7% थी। बता दें कि कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI) आधारित रिटेल महंगाई आंकड़े बुधवार को जारी किए गए। बता दें कि एक वर्ष पूर्व सितंबर 2021 में खुदरा महंगाई दर 4.35% थी।

9 महीनों से 6% ऊपर बनी हुई है महंगाई

महीनारिटेल महंगाई दर
जनवरी6.01%
फरवरी6.07%
मार्च6.95%
अप्रैल7.79%
मई7.04%
जून7.01%
जुलाई6.70%
अगस्त7.00%
सितंबर7.41%

बता दें खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर में भी उछाल देखने को मिला है। सितंबर माह में खाद्य महंगाई दर 8.60 फीसदी पर जा पहुंचा है जो अगस्त में 7.62 फीसदी था। शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में खाद्य महंगाई दर में उछाल देखने को मिला है।

कैसे तय होती है रिटेल महंगाई की दर?

कच्चे तेल, कमोडिटी की कीमतों, मैन्युफैक्चर्ड कॉस्ट के अलावा कई अन्य चीजें भी होती हैं, जिनकी रिटेल महंगाई दर तय करने में अहम भूमिका होती है। करीब 299 सामान ऐसे हैं, जिनकी कीमतों के आधार पर रिटेल महंगाई का रेट तय होता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर