Breaking News: कलेक्टर रानू ने ED को लिख बताया गायब रहने की वजह, दिया ये आश्वासन, पढ़ें पूरा पत्र
Breaking News: कलेक्टर रानू ने ED को लिख बताया गायब रहने की वजह, दिया ये आश्वासन, पढ़ें पूरा पत्र

रायपुर। ईडी ने रानू साहू के घर में न होने पर कलेक्टर बंगला सील कर दिया था और साथ ही देश भर के मीडिया में खबर ये वायरल हो रही थी कि गायब है…छापे के बाद कलेक्टर रानू साहू भाग गई हैं। दो दिन से उनका कुछ पता भी नहीं था। इसी बीच रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू ने ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिख बताया है कि वे बीमार थी। इलाज के लिए हैदराबाद गई थी।

रानू साहू ईडी को लिखे पत्र में कहा है, स्वास्थ्यगत कारणों के चलते 10 व 11 अक्टूबर को पूर्व से ही अवकाश में थी। इस बीच हैदराबाद के यशोदा अस्पताल में एक माइनर ऑपरेशन भी किया गया है। जिसके डाक्यूमेंट्स सबमीट किया गया है। 12 अक्टूबर को मैं कर्तव्य में उपस्थित हो गयी हूं। मैं अपना कार्य पूर्ण पारदर्शिता के साथ करती हूं। साथ ही आश्वासन दिया गया है कि पूछताछ में पूर्ण सहयोग करेंगी।

पढ़िए उन्होंने पत्र में और क्या लिखा है…