रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले में ईडी की जांच शुरू, आईएसएस भी मौजूद
रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू के बंगले में ईडी की जांच शुरू, आईएसएस भी मौजूद

विशेष संवादाता, रायपुर

ईडी की टीम रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू को लेकर उनके सीलबंद बंगले पहुंची। ईडी टीम के साथ ही रानू साहू रायगढ़ आ गई है। कलेक्टर की मौजूदगी में बंगले को खोला गया। बता दें, दो दिन पूर्व ईडी की दबिश की खबर के बाद से ही रायगढ़ कलेक्टर रानू साहू लापता थीं। इसलिए जांच दाल ने उनका सरकारी बंगला सील कर दिया था। गुरुवार को ही अचानक सामने आई रानू साहू ने खुद के ईलाज के नाम पर बाहर जाने की वजह बताई थी।

रानू साहू कल रायपुर लौटीं। उन्होंने ईडी के जांच अधिकारी को पत्र लिखकर ड्यूटी ज्वाईन करने की सूचना दी थी। उन्होंने जांच में पूरा सहयोग देने का भरोसा भी दिया था। इसके बाद कल सुबह से कलेक्टर रानू साहू से पूछताछ चल रही थी। आज दोपहर में ईडी की टीम और रानू साहू रायगढ़ के लिए रवाना हुए। करीब सवा पांच बजे ईडी की टीम कलेक्टर बंगला पहुंची। सूत्रों का कहना है बंगले का सील खोलने के बाद ईडी ने जांच शुरू कर दी है।

उधर, रायगढ़ कलेक्ट्रेट की माईनिंग शाखा में ईडी की टीम कल सुबह से जमी हुई है। पूरी रात वहां दस्तावेजों की जांच की गई। इस समाचार को लिखे जाने तक भी कलेक्ट्रेट में ईडी की जांच चल रही है।