DGP जुनेजा और CRPF DG सुजॉय ने ली संयुक्त बैठक
DGP जुनेजा और CRPF DG सुजॉय ने ली संयुक्त बैठक

टीआरपी डेस्क डीजीपी

पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ अशोक जुनेजा एवं महानिदेशक सीआरपीएफ सुजॉय लाल थाओसेन द्वारा दक्षिण बस्तर क्षेत्र के नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर जिला मुख्यालय सुकमा में समीक्षा बैठक ली। मानसून सत्र के बाद आगामी महीनों में जिला सुकमा, बीजापुर, दन्तेवाड़ा व बस्तर में सीआरपीएफ एवं स्थानीय पुलिस के बीच में बेहतर समन्वय स्थापित करते हुये प्रभावी रूप से नक्सल उन्मूलन अभियान संचालन करने के संबंध में पुलिस महानिदेशक, छत्तीसगढ़ एवं महानिदेशक सीआरपीएफ द्वारा मैदानी अधिकारियों से रूबरू होकर महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

बैठक में विशेष महानिदेशक सीआरपीएफ नितिन अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, नक्सल अभियान विवेकानंद सिन्हा, पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज सुन्दरराज पी., महानिरीक्षक सीआरपीएफ साकेत कुमार सिंह, उप पुलिस महानिरीक्षक, दन्तेवाड़ा रेंज कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक, जिला सुकमा सुनील शर्मा, पुलिस अधीक्षक, जिला बीजापुर अंजनेय वार्ष्णेय एवं जिला पुलिस बल तथा सीआरपीएफ/कोबरा के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजेद रहे।

बैठक की जानकारी देते हुए बस्तर आईजी सुदरराज पी. ने कहा कि वर्ष 2021-2022 के ऑपरेशन अवधि में केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बल एवं स्थानीय पुलिस बल द्वारा बस्तर क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों पर अंकुश लगाने तथा विकास कार्य को गति प्रदाय करने के लिए अपनायी गयी रणनीति कारगर स्थापित हुई तथा इसमें निर्णायक बढ़त मिली है।