नई दिल्ली। Gold Price Today: डॉलर के बढ़ते सूचकांक और आगामी एफओएमसी बैठक में यूएस फेड दर में बढ़ोतरी की अटकलों के कारण, पूरे सप्ताह सोने की कीमत दबाव में रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की दरें 50,280 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुईं।

Gold Price Today: इंट्रा डे ट्रेड में सोने का भाव करीबन 600 रुपए प्रति 10 ग्राम टूट गया था। जबकि वीकली आधार पर, एमसीएक्स सोने की कीमत में 1,719 रुपए प्रति 10 ग्राम या 3.30 रुपए का नुकसान दर्ज किया गया। हाजिर बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमत 1.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,643 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई।

चांदी 3000 रुपए तक सस्ती

Gold Price Today: IBJA के मुताबिक, सर्राफा मार्केट में पिछले एक सप्ताह में सोना 51120 रुपए से गिरकर 50438 रुपए पर आ गया। यानी सोने के दाम में पांच दिन में 682 रुपए की गिरावट आई है। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत (silver price today) सप्ताहभर में लगभग 3000 रुपए टूट गई है। इस दौरान चांदी 58949 रुपए से टूटकर 56042 रुपए प्रति किलो तक आ गई। यानी इस सप्ताह चांदी 2907 रुपए तक सस्ती हुई है।