लखनऊ। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ऐसा पहला राज्य है, जहां हिंदी में इंजीनिरिंग और मेडिकल की पढ़ाई का प्रावधान किया गया है। इसके बाद अब उत्तर प्रदेश में भी योगी सरकार ने बड़ा फैसला करते हुए ऐलान किया है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भारतीय भाषाओं को बढ़ावा देने की दिशा में कई कदम उठा रही है। अब उत्तर प्रदेश में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी भाषा में भी होगी। सीएम योगी ने कहा है कि अगले सत्र से यहां भी हिंदी भाषा में ही पढ़ाई और परीक्षा होगी जिसके लिए पुस्तकों का हिंदी अनुवाद हो चुका है।

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत भारतीय भाषाओं में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई का फैसला किया है। इसके तहत मध्य प्रदेश सरकार ने मेडिकल की तीन पुस्तकों का हिंदी में अनुवाद कराया है। और अब उत्तर प्रदेश में भी मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई हिंदी भाषा में होगी।