पंचायत सचिव
राजनांदगांव की महिला पंचायत सचिव ने फर्जी हस्ताक्षर कर निकाला वेतन

कोरबा : शासकीय योजनाओं में लापरवाही बरतने पर तीन पंचायत सचिवो को निलंबित कर दिया गया है। जिला पंचायत सीईओ ने निलंबन आदेश जारी किया है। साथ ही आदेशों की अवहेलना तथा शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने पर करारोपण अधिकारी को निलंबित किया गया है।

जानकारी के अनुसार समीक्षा बैठक में लगातार अनुपस्थित रहे,और शासन की महत्वकांक्षी गोवर्धन न्याय योजना,गौठान,राशन कार्ड,पेंशन,जन्म-मृत्यु पंजीयन के कार्यों की कोई जानकारी नहीं दिए जाने पर खेदुसिंह पंचायत सचिव,दमखांचा जनपद पंचायत, जिला कोरबा को निलंबित कर दिया गया। वहीं देव सिंह पैकरा सहायक आंतरिक लेखा प्रशिक्षण एवं करारोपण अधिकारी, जिला कोरबा को अपने कार्य में रूचि नहीं लेने के कारण निलंबित कर दिया गया।

रामेश्वर आम्रो ग्राम पंचायत सचिव, जनपद पंचायत पाली,जिला कोरबा को भी अपने कार्य में रूचि न लेने एवं बैठक में अनुपस्थित रहने की वजह से सस्पेंड कर दिया गया है। वहीं हरीश सिंह ग्राम पंचायत सचिव, उदारता जनपद पंचायत पाली,जिला कोरबा को भी उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना करने पर सस्पेंड कर दिया गया है।

आदेश जारी….