गौतम अडानी

टीआरपी डेस्क। अडानी ग्रुप का एक शेयर लगातार तीन कारोबारी दिन से बढ़त पर है। बुधवार के कारोबार में अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में जोरदार तेजी देखने मिली। शुरुआती कारोबार में कंपनी के शेयरों में लगभग 1 फीसदी की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयर इंट्रा ड्रे में 3,296.05 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे। बता दें कि अडानी एंटरप्राइजेज के शेयरों में तेजी के पीछे 400 करोड़ रुपये की एक बड़ी डील है।

क्या है यह डील?

दरअसल, अडानी ग्रुप की कंपनी डिफेंस सिस्टम्स एंड टेक्नोलॉजीज लिमिटेड ने भारत के सबसे बड़े इंडिपेंडेंट एयरक्राफ्ट मेंटनेंस मरम्मत और ओवरहाल ऑर्गेनाइजेशन एयर वर्क्स ग्रुप को खरीदने का ऐलान किया है। इसके लिए एक डील भी साइन कर ली गई है। यह डील 400 करोड़ रुपये की है। बता दें कि एयर वर्क्स ग्रुप का 27 शहरों में सबसे बड़ा पैन इंडिया नेटवर्क है।

बीएसई पर स्टॉक 0.88 प्रतिशत बढ़कर 3,313.95 रुपये के हाई लेवल पर पहुंच गया। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट द्वारा तिरुवनंतपुरम हवाई अड्डे को अडानी एंटरप्राइजेज को पट्टे पर देने के फैसले के खिलाफ केरल सरकार की याचिका खारिज होने के बाद मंगलवार को शेयर में 2 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम