Horoscope 29 November 2022 : ये राशि वाले भावनाओं में बहकर न लें कोई निर्णय, जानें क्या कहते है आपके सितारे
Horoscope 29 November 2022 : ये राशि वाले भावनाओं में बहकर न लें कोई निर्णय, जानें क्या कहते है आपके सितारे

टीआरपी डेस्क। 12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

आज का राशिफल-

मेष-ऐशो-आराम के सामान की उपलब्‍धता रहेगी। फिर भी गृहकलह के आसार हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम रहेगा। प्रेम-संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है।

वृषभ-नए व्‍यापार की शुरुआत होगी। स्‍वास्‍थ्‍य में दिक्‍कतें हैं। प्रेम, संतान की स्थिति पहले से बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है।

मिथुन-अत्‍यधिक बोलने के कारण कुटुम्‍बीजनों में अनबन हो सकती है। कुछ ऐसी भाषा का इस्‍तेमाल कर देंगे जिससे नुकसान की आशंका है। निवेश करने से बचें। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम, संतान मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा है।

कर्क-समाज में सराहे जाएंगे। ओजस्‍वी-तेजस्‍वी बने रहेंगे। जिस चीज की जरूरत है, उसकी उपलब्‍धता होगी। प्रेम और संतान में थोड़ी दूरी होगी। व्‍यापार भी थोड़ा मध्‍यम रहेगा। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत अच्‍छा है।

सिंह-स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम रहेगा। प्रेम-संतान अभी भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से शुभ है लेकिन खर्च की अधिकता मन को परेशान करेगी। सफेद वस्‍तु का दान करें।

कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य सुधर चुका है। प्रेम-संतान अभी भी मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। आर्थिक मामले सुलझेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। राजनीतिक लाभ मिलेगा। पिता का साथ होगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍मय रहेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है।

वृश्चिक-भाग्‍य साथ देगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। धार्मिक यात्रा संभव है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है फिर भी मांसपेशियों की थोड़ी दिक्‍कत हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से शुभ समय है।

धनु-बहुत बचकर पार करें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। कोई रिस्‍क न लें। वाहन धीरे चलाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम-संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार भी अच्‍छा दिख रहा है। लाल वस्‍तु पास रखें।

मकर-जीवनसाथी भरपूर सहयोग के साथ कंधे से कंधा मिलाएंगे। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। बाकी सब अच्‍छा है।

कुंभ-शत्रु स्‍वयं मित्र बनने की कोशिश करेंगे। ननिहाल पक्ष से अच्‍छा समाचार मिलेगा। बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान, व्‍यापार अच्‍छा है।

मीन-भावुक मन से कोई निर्णय न लें। महत्‍वपूर्ण निर्णय थोड़ा रोक दें। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम-संतान में थोड़ी तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। व्‍यापार अच्‍छा है।