केशकाल। CG News: छत्तीसगढ़ में रायपुर-जगदलपुर नेशनल हाईवे 30 पर स्थित केशकाल घाट में सड़क मरम्मत कार्य कर चलते आज यानि गुरुवार 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक भारी मालवाहकों वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

CG News: रायपुर से या फिर जगदलपुर की तरफ से एक भी ट्रकें 4 दिनों तक इस मार्ग पर नहीं चलेगी। जबकि, यात्री बसों और चार चक्का वाहनों की आवाजाही बरकरार रहेगी।

CG News: केशकाल के SDM शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि, केशकाल घाट में सड़क की मरम्मत कार्य की वजह से 4 दिनों तक सुबह 9 से रात 9 बजे तक मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाया गया है।

CG News: वाहन चालक रायपुर से जगदलपुर आने के दौरान कांकेर के माकड़ी ढाबा के पास से भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ एवं नारायणपुर होते हुए कोंडागांव आ सकते हैं।

CG News: वहीं जगदलपुर से रायपुर की तरफ जाने वाले मालवाहक वाहन कोंडागांव से नारायणपुर-अंतागढ़ एवं भानुप्रातपपुर होकर माकड़ी ढाबा के पास से NH-30 पर पहुंच सकते हैं।