जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिवाली के पहले राजस्थान की  बेटियों को शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा तोहफा दिया है। अब सरकार की ओर से आरटीई के तहत पढ़ने वाली बेटियों का 12वीं कक्षा तक का पूरा खर्च सरकार उठाएगी । सीएम अशोक गहलोत के इस फैसले से राजस्थान की बेटियों के लिए दिवाली की खुशी दोगुनी हो गई है।  सरकार की ओर से इसके लिए इंदिरा शक्ति फीस पुनर्भरण योजना शुरू की गई है।मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में इसकी घोषणा की थी ।  बजट में घोषणा के साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से इस पर कार्य करना शुरू कर दिया गया था। अब दिवाली के शुभ अवसर पर इसकी सौगात भी दे दी गई है ।


सीएम अशोक गहलोत की सरकार ने बड़ा फैसला लेते हुए कक्षा 9 से 12 वीं तक बालिका शिक्षा को भी निशुल्क कर दिया है ।  सीएम गहलोत की बजट घोषणा की क्रियान्विति के तहत शिक्षा विभाग की ओर से इसी साल से ये आदेश लागू होने जा रहा है. इसकी तैयारी शिक्षा विभाग की ओर से पूरी कर ली गई है ।  बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से की गई इस घोषणा के तहत अब कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक जहां आरटीई के तहत प्रवेश प्राप्त करने वाली बालिकाओं को निशुल्क शिक्षा मिलेगी ।  वहीं इस साल 8वीं कक्षा पास कर 9वीं में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को भी इसका लाभ मिलेगा । 

Attachments area