IND vs PAK : कोच द्रविड़ के इस खास प्लान से पाकिस्तान की धज्जियां उड़ाएगा हिंदुस्तान

नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के महा मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने साफतौर पर कहा कि खिलाड़ी ‘दीवार’ की तरह बल्लेबाजी ना करें, बल्कि पूरे मैदान में गेंदबाजों को तोड़ दें। उनका कहना है कि इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आक्रामक बल्लेबाजी करनी चाहिए।

कोच राहुल द्रविड़ ने दिया बड़ा बयान

राहुल द्रविड़ अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए अपने खेल के दिनों में ‘द वॉल’ के रूप में जाने जाते थे। आगे उन्होंने कहा कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ तेज रफ्तार के बल्लेबाजी करेगी। कोच राहुल द्रविड़ ने आगे बात करते हुए कहा, ‘टी20 क्रिकेट में हार और जीत का मार्जिन बहुत कम होता है आप अतीत के बारे में सोचकर हर खेल में नहीं जा सकते। आप इससे आत्मविश्वास ले सकते हैं।

टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर