वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में दिवाली की रात में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई। शहर के पानीघाट इलाके में देर रात करीब 1 बजे दो गुटों में झड़प के दौरान जमकर पथराव हुआ। उपद्रवियों ने कई गाड़ियों को आग भी लगा दी। जब पुलिस इस इलाके में पहुंची, तो दंगाइयों ने पुलिस अफसर पर भी पेट्रोल बम फेंक दिया। मंगलवार सुबह 19 दंगाईयों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की रात को दिवाली पूजा के बाद पानीगेट मुस्लिम मेडिकल कॉलेज के पास पटाखे चलाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसके बाद एक पक्ष ने स्ट्रीट लाइट बंद करके पथराव शुरू कर दिया। इसके बाद दंगाइयों ने सड़क किनारे खड़ी गाडियों और साजो-सामान को जलाना शुरू कर दिया। घटना से पहले दंगाइयों ने इलाके की स्ट्रीट लाइट बंद कर दी थी, ताकि उनकी पहचान न की जा सके।

इलाके के CCTV फुटेज की मदद से गाड़ियों में आगजनी करने वाले लोगों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। इसके बाद पानीगेट मुस्लिम मेडिकल से स्वामीनारायण मंदिर तक भारी फोर्स तैनात कर दी गई।