लंदन। ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री भारतीय मूल के ऋषि सुनक को किंग चार्ल्स-III आज यानी मंगलवार को सुनक को PM का अपॉइंटमेंट लेटर सौंपेंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, सबसे पहले भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे लिज ट्रस कैबिनेट की बैठक करेंगी। वो दोपहर 2:45 बजे पीएम हाउस से देश को प्रधानमंत्री के तौर पर आखिरी बार संबोधित देंगी।

इसके बाद बकिंघम पैलेस जाकर किंग चार्ल्स-III को इस्तीफा सौंपेंगी। इसके कुछ देर बाद किंग चार्ल्स-IIIसुनक को PM का अपॉइंटमेंट लेटर देंगे। सुनक आधिकारिक तौर पर प्रधानमंत्री बनने के बाद शाम 4 बजे पीएम हाउस से देश को संबोधित करेंगे।

नारायण मूर्ति के दामाद हैं ऋषि सुनक

ऋषि भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस के को-फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। उनके प्रधानमंत्री बनने पर मूर्ति ने कहा- ऋषि को बधाई। हमें उन पर गर्व है और हम उनकी सफलता की कामना करते हैं। हमें विश्वास है कि वो ब्रिटेन के लोगों के लिए ईमानदारी से काम करेंगे।