देशभर में व्हाट्सएप का सर्वर डाउन, यूजर्स हुए परेशान

टीआरपी डेस्क। भारत में व्हाट्सएप की सेवाएं पिछले 30 मिनट से बंद हैं। फिलहाल इस संबंध में व्हाट्सएप इंडिया की ओर से कोई बयान नहीं आया है। देश में व्हाट्सएप के 48 करोड़ यूजर्स है। ऐसी जानकारी मिल रही है कि दुनिया के अन्य देशों में भी इस एप का सर्वर डाउन है।

वॉट्सऐप के काम न करने की खबर ट्विटर पर भी ट्रेंड कर रही है। कई यूजर्स ने मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर मैसेज भेजने या रिसीव करने में परेशानी रिपोर्ट की। हालांकि व्हाट्सएप या मेटा की ओर से इसे लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया गया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, दोपहर 12:30 बजे से व्हाट्सऐप सेवाएं ठप्प हुई हैं। सबसे पहले ग्रुप में मैसेज भेजने की दिक्कत सामने आई थी जिसके बादपर्सनल चैट में भी यूजर्स को इसी तरह की परेशानी होने लगी।