सस्पेंड

रायपुर। बलौदा-बाजार में संचालित गुरू घासीदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ प्राचार्य भोकसिंह पैकरा को निलंबित कर दिया गया है। 12वीं की पूरक परीक्षा में केंद्राध्यक्ष के तौर पर काम करते हुए मनमानी के चलते उनके खिलाफ यह कार्रवाई की गई है।

निलंबन आदेश के मुताबिक 12वीं की पूरक परीक्षा में केंद्राध्यक्ष के तौर पर कार्य के दौरान भोकसिंह पैकरा ने एक छात्रा, जिसने पूरक परीक्षा के लिए आवेदन नहीं भरा था, उसे परीक्षा दिलाने के लिए ना तो माशिम से कोई अनुमति ली, और ना ही परीक्षा के लिए छात्रा से कोई घोषणा पत्र लिया।

प्राचार्य की इस मनमानी की जांच के बाद शिक्षा विभाग के अवर सचिव पुलक भट्टाचार्य ने उनका सस्पेंशन आदेश जारी किया है। बोर्ड परीक्षा में इस लापरवाही मामले में स्कूल शिक्षा विभाग को शिकायत मिली थी, जिसके बाद यह कार्रवाई करते हुए प्राचार्य का मुख्यालय जेडी कार्यालय, रायपुर किया गया है।

देखें आदेश :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर