यात्री रहे बे-बस, महानगरीय और लंबी दूरी के रुट में गिनती की बसें चलीं
यात्री रहे बे-बस, महानगरीय और लंबी दूरी के रुट में गिनती की बसें चलीं

विशेष संवादाता, रायपुर

दीपावली के चलते वाहनों का संकट खड़ा हो गया है। रविवार से लेकर आज बुधवार को भी यात्री वाहन का इंतजार करते यात्री देखे गए। लोकल बस संचालकों ने विभिन्न रूटों पर तय बस संख्या से काम वहां संचालित किये। कुछ लंबी दूरी के लिए अतिरिक्त बसें संचालित कर संकट दूर करने का प्रयास किया लेकिन यात्रियों का दबाव बढ़ने से वाहन कम पड़ गए। लोग मजबूरी में मुंह मांगा किराया देकर गंतव्य को रवाना हुए। यह नज़ारा बस अड्डे से लेकर रास्तों में बस स्टॉपेज में भी दिखा।

FILE PHOTO

रायपुर से तक़रीबन एक हज़ार से ज्यादा यात्री बसें विभिन्न मार्गों के लिए संचालित होती हैं। इतनी ही बसें अन्य जिलों राज्यों से मुसाफिरों को लेकर रायपुर आती हैं। दीवाली से एक दिन पहले ही इनकी संख्या आधी से भी कम रह गईं थीं। दीवाली से लेकर आज तीसरे दिन भी काम बसों के चलने से यात्रियों को दिक्कत हुईं। परिवहन विभाग ने भी सहीं मॉनिटरिंग नहीं किया इसलिए बस संचालकों और व्यवस्थापकों की उदासीनता का खामियाज़ा आम मुसाफिरों को उठाना पड़ा।