record break - दिवाली के 2 दिन में गटक गए 20 करोड़ की शराब
record break - दिवाली के 2 दिन में गटक गए 20 करोड़ की शराब

विशेष संवादाता, रायपुर

शराब के शौकीनों ने एक बार फिर सभी को चौंका दिया है। महज़ दो दिनों में अकेले रायपुरियंस ने पिछले साल का अपना ही रिकार्ड ब्रेक कर दिया है। पीने में माहिर शराब के शौकीनों ने अकेले रायपुर जिले में बाईट वर्ष की तुलना में 30 फीसदी शराब अकेले गटक लिए।

जब पुरे छत्तीसगढ़ में दीपावली की तैयारियों में सब व्यस्त थे तब रायपुर जिले के लोग दीवाली के दो दिन सिर्फ पीने में मशगूल रहे। आबकारी आंकड़े बताते हैं कि सिर्फ दीपावली के 2 दिनों में रायपुर जिले में 20 करोड़ की शराब बिकी जो पिछले वर्षों की तुलना में 30% ज्यादा बिकी शराब का ग्राफ है।

FILE PHOTO

आबकारी सूत्रों के मुताबिक इन बढ़ते आंकड़ों को देखकर शासन की शराब नीति बनाने वाले भी भौचक हैं। आमतौर पर दिवाली में बिक्री का रिकार्ड मातर पर्व में ही दिखाई पड़ता था। लेकिन अब दीवाली पूजा से लेकर त्यौहार भर में धीरे धीरे बिक्री का ग्राफ ऊपर जा रहा है।

नतीजतन ऐन दिवाली पर्व के दो दिवस में अकेले रायपुर जिला से 20 करोड़ की शराब गले से निचे उतारने वालों से अंदाज़ा लगाना आसान है कि प्रदेशभर में विशेष दिनों में शराब बिक्री का कितना प्रतिशत रहा होगा।