स्मार्ट मीटर

रायपुर। प्रदेश भर के 56 लाख उपभोक्ताओं के घरों में दिसंबर-जनवरी से स्मार्ट मीटर लगने लगेंगे। इसके टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो रही है। केंद्र सरकार की रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम में प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगाने का काम जल्द ही शुरू हो जायेगा। स्मार्ट मीटरों की जांच करने में बिजली कंपनी को किसी तरह की परेशानी ना हो, इसलिए स्मार्ट मीटर जांचने के लिए प्रदेश की पहली केंद्रीय लैब नवा रायपुर में खोलने की तैयारी की गई है। यह जांच लैब मध्य भारत की सबसे बड़ी होगी।

गौरतलब है की कुछ समय पूर्व ही केंद्रीय लैब की स्थापना के लिए केंद्रीय विद्युत अनुसंधान संस्था, बैंगलुरू और छत्तीसगढ़ शासन के बीच विद्युत उपकरणों की टेस्टिंग लैब के लिए एमओयू हुआ है। इस लैब के बनने से स्मार्ट मीटर की तकनीकी समस्याओं को पकड़ा जा सकेगा। राज्य सरकार ने इस लैब की स्वीकृति देने के साथ 10 एकड़ भूमि निशुल्क दी है। अधिकारियों ने बताया कि लैब में स्मार्ट मीटरों के अलावा ट्रांसफार्मर, मीटर टेस्टिंग, आयल टेस्टिंग समेत समस्त विद्युत उपकरणों की जांच हो सकेगी। वर्तमान में विद्युत उपकरणों को टेस्टिंग के लिए भोपाल भेजा जाता है।