नई दिल्‍ली । चार दिनों तक चलने वाले भगवान सूर्यदेव के उपासना का महापर्व छठ परंपरा के अनुसार नहाय खाय के साथ कल यानि शुक्रवार को देश भर शुरू हो जाएगा। बिहार सहित अन्य राज्यों में छठ पर्व को लेकर तैयारियां शुरू कर ली गई है।  नहाय खाय के साथ हो रहे छठ महापर्व की शुरुआत से पहले यमुना नदी को लेकर बुरी खबर सामने आई है ।  

छठ महापर्व से पहले यमुना नदी का पानी और भी प्रदूषित हो गया है ।  गुरुवार को यमुना जहरीले सफेद झाग से भर गया. पवित्र नदी में हर तरफ झाग ही झाग दिखने लगे ।  बता दें कि छठ पूजा के दौरान यमुना घाट पर बड़ी तादाद में श्रद्धालु पहुंचते हैं । इन घाटों पर सूर्य देवता को सुबह और शाम को अर्घ्‍य दिया जाता है । ऐसे में यमुना नदी में जहरीले झाग आने से समस्‍या बढ़ सकती है ।

दिल्‍ली की आवो-हवा के बाद अब नदी भी खतरनाक प्रदूषण की चपेट में है. राष्‍ट्रीय राजधानी से होकर गुजरने वाली यमुना नदी में वैसे तो प्रदूषण का स्‍तर ऊंचा रहता है, लेकिन गुरुवार को मामला और गंभीर दिखा ।  यमुना में हर तरफ सफेद झाग दिखने लगे. कालिंदी कुंज के पास यमुना सफेद हो गई. जहरीले झाग की वजह से से यमुना में प्रदूषण का स्‍तर भी काफी बढ़ गया है. यमुना की यह हालत तब है, जब 28 अक्‍टूबर छठ पूजा की शुरुआत होने जा रही है. इस महापर्व में दिल्‍ली के विभिन्‍न क्षेत्रों में यमुना नदी पर बने घाटों पर छठ व्रती यमुना में प्रवेश कर स्‍नान करती हैं और श्रद्धालु भगवान भास्‍कर को अर्घ्‍य अर्पित करते हैं ।